अमेरिका: 'हथियार नहीं सौंपे, तो जब्त करेंगे', हमास के मृतकों को भी रिहा करो; ट्रंप

 

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि शांति समझौते के तहत उन्हें अपने हथियार सौंपने होंगे।  वे हथियार सौंपेंगे क्योंकि उन्होंने खुद कहा है कि वे हथियार सौंपेंगे और अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम उन्हें जब्त कर लेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह गाजा में बंधक बनाए गए मृत लोगों को वापस चाहते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने यह बयान व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मेली के साथ द्विपक्षीय लंच के दौरान दिया। उन्होंने गाजा युद्धविराम को मध्यपूर्व में नई शुरुआत बताया और कहा कि अराजकता, आतंक और विनाश की ताकतें हार गई हैं। राष्ट्रपति ने हमास पर जोर दिया कि वे अपने वादे के प्रति सख्त रहें और हथियार नहीं सौंपने पर अमेरिका कड़ा कदम उठाएगा।

इस्राइल में सोमवार को गाजा से लौटे 20 जीवित बंधकों के स्वागत में खुशी थी, लेकिन मृत बंधकों की वापसी की प्रक्रिया उम्मीद से धीमी रही। इस्राइली अधिकारियों ने बताया कि 28 में से अब तक केवल 4 शव ही लौटाए गए हैं। बंधक परिवार मंच ने कहा कि मृत बंधकों की धीमी वापसी युद्धविराम समझौते का स्पष्ट उल्लंघन है।


टिप्पणियाँ