रोहतक। हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत कुमार, विधायक अमित रतन, पूरण कुमार के गनमैन रहे सुशील कुमार समेत चार पर एफआईआर दर्ज हुई है। संदीप ने सुसाइड नोट में इन सभी का नाम लिया था। वाई पूरण कुमार ने भी 7 अक्तूबर को आत्महत्या कर ली थी। बुधवार को आठ दिन बाद उनका अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में किया गया। उसके कुछ घंटे बाद रोहतक पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की गई है।
मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी बुधवार को रोहतक में परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया की इस पर करवाई अवश्य की जाएगी। शाम को ओएसडी भी एफ आई आर की प्रति लेकर पहुंच गए। सरकार ने पत्नी को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। तब जाकर परिवार ने पोस्टमार्टम की सहमति दी। ज्ञातव्य है कि संदीपकमार जो साइबर सेल में तैनात थे, एडीजी वही पूरण कमार को भ्रष्ट बताकर मंगलवार को गांव लाढ़ौत में गोली मारकर आत्महत्या की थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें