काबुल।पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मध्य तनाव अभी भी बरकरार है, बल्कि यह कहा जाए कि यह तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है तो कोई गलत बात नहीं होगी। क्योंकि तालिबान सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान ने बुधवार को काबुल पर ड्रोन से हमला किया। हालांकि दोनों देशों के बीच 48 घंटे का युद्ध विराम हुआ था लेकिन इस हमले के बाद यह युद्ध विराम भी समाप्त हो गया है। काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जद्रान ने बताया कि ये हमले बुधवार दोपहर को हुए। सबसे पहले हमला एक घर पर किया गया और दूसरा हमला एक व्यस्त बाजार में किया गया। हालांकि जद्रान मरने वालों की संख्या नहीं बता पाए । लेकिन अस्पताल से जो जानकारी आ रही है उससे पता चला है कि पांच लोग मारे गए हैं। इस हमले में दर्जनों के घायल होने की आशंका है। वहीं इस मामले में घायलों का इलाज कर रहे एक एनजीओ इमरजेंसी के अनुसार, अधिकांश लोगों को बम के टुकड़े से घाव, जलन और अंदरूनी चोटें आई हैं। अफगानिस्तान का कहना है कि जो दोनों देशों के बीच युद्ध विराम हुआ था, पाकिस्तान ने उसका सरासर उल्लंघन किया है।
इस पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद तालिबान सरकार के पवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पहले हमने समझा कि किसी तेल टैंकर में विस्फोट हुआ है लेकिन बाद में यह स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से हमला किया गया है। ज्ञातव्य है कि यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गए हैं। पाकिस्तान अफगानिस्तान से टीटीपी को पनाह देने का आरोप लगाता रहा है जबकि अफगानिस्तान इस बात से इनकार करता रहा है। टीटीपी भी लगातार डूरंड लाइन के बॉर्डर पर पाकिस्तानी फौजियों की चौकियों को लगातार निशाना बना रहा है जिसमें अब तक सैकड़ो पाकिस्तानी फौजी मारे गए हैं। इस हमले के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि अब दोनों तरफ से हमले तेज होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें