नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी का भारत ने जवाब दिया है, कि ट्रंप ने मोदी से बात की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत रूस से अब तेल नहीं खरीदेगा।
इस बारे में जब रणधीर जयसवाल से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया की प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति के ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है । उन्होंने कहा की दोनों नेताओं के बीच किसी बातचीत की जानकारी मुझे नहीं है।
गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारी हमेशा से प्राथमिकता अस्थिर एनर्जी माहौल में भारतीयों के हितों की रक्षा करना रही है।
विदेश मत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जारी लड़ाई पर भी भारत का पक्ष बताया। श्री जयसवाल ने कहा कि इस संबंध में तीन बातें हैं- एक, पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों का संरक्षण करता है और उनको स्पांसर करता है । दूसरी बात यह है कि वह अपनी आंतरिक कमजोरी और नाकामियों के लिए अपने पड़ोसियों का दोष निकलता है। तीसरी बात यह है कि अफगानिस्तान अपनी संप्रभुता का इस्तेमाल कर रहा है । लेकिन भारत अफगानिस्तान की संप्रभुता के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें