नई दिल्ली। सोने चांदी के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं। दिन पर दिन सुरसा की तरह रेट बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके बावजूद आज दिल्ली की बाजारों में सोनी चांदी की जबरदस्त खरीदारी हो रही है। धनतेरस के अवसर पर दिल्ली के ज्वैलरी बाजारों में 15 से 20 हजार करोड़ रुपये की धनवर्षा का अनुमान है। जानकार बताते हैं की सोने चांदी के दामों में बढ़ोतरी अप्रत्याशित है और इसके दाम अभी और बढ़ेंगे।
राजधानी दिल्ली के अलावा धनतेरस के अवसर पर देश भर के बाजारों में भी खूब खरीदारी की खबर है। बाजार के जानकार बता रहे हैं कि आज के दिन देश भर में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान है। इस दिन सिर्फ लगभग 60,000 करोड़ रुपये के तो सोना और चांदी ही बिकने किसी सूचना मिल रही है।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट में बताया गया है कि शनिवार सुबह 10 बजे 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1294 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। इस गिरावट के बाद भी सोने का भाव 1,29,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर टिक गया। यही नहीं, इस अवसर पर अन्य सामानों की भारी खरीदारी हो रही है। तभी तो सिर्फ आज के दिन एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार होने की उम्मीद है।
धनतेरस के शुभ दिन पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इसलिए लोग अधिक कीमत चुका कर खरीदारी करने से अपने को नहीं रोक पा रहे हैं, क्योंकि यह त्योहार धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी का सम्मान करता है। धनतेरस को सोना खरीदने का शुभ समय माना जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें