दिवाली के अवसर पर दिल्ली मेट्रो ने अपने समय में किया परिवर्तन

 


नई दिल्ली।दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दिवाली के अवसर पर 19 और 20 अक्तूबर 2025 को मेट्रो  के समय को परिवर्तित कर दिया  है। यह बदलाव खासतौर पर पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइनों पर लागू होगा। दिवाली त्योहार को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो के समय में बदलाव किया है। 

दिल्ली मेट्रो दिवाली से एक दिन पहले 19 अक्टूबर को पिंक, मजेंटा और ग्रे लाइन पर सुबह सात बजे के बजाय अपनी सर्विस छह बजे से शुरू करेगी। वैसे प्रतिदिन यह नियमित रूप से 7:00 बजे चलती है।लेकिन दिवाली के त्योहार को देखते हुए डीएमआरसी ने इन तीन लाइनों पर सेवा एक घंटे पहले, यानी सुबह 6:00 बजे से शुरू करके परिवर्तन किया है। इस बदलाव से यात्रियों को सुबह 6:00 बजे से मेट्रो उपलब्ध रहेगी ताकि यात्रियों को त्यौहार में आवागमन में आसानी हो सके।

इसके साथ ही दिवाली पर सभी मेट्रो लाइनों पर मेट्रो सेवा नियमित समय से आरंभ होगी और रात में आखिरी मेट्रो सभी टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे चलेगी। यह सुविधा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में भी होगी। 


टिप्पणियाँ